Goods train derails near Mumbai, efforts are on to bring train coach back on track
Representative Photo

  • नागपुर-हावड़ा, मुंबई-हावड़ा और हावड़ा-नागपुर के बीच सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन

Loading

नागपुर. हावड़ा-मुंबई रूट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए नागपुर-हावड़ा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-हावड़ा और हावड़ा-नागपुर के बीच सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ताकि ट्रेनों में होने वाली भीड़ को कम किया जा सके. कोरोना के मद्देनजर इस रूट पर यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है. जिससे यात्रियों को बचाने के लिए ट्रेनों के अंदर के भीड़ को कम करना काफी ज्यादा जरूरी हो गया था. इसे देखते हुए रेलवे ने अब इस रूट पर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है. वन-वे होंगी ये तीनों स्पेशल ट्रेनें.

नागपुर-मुंबई सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (वन-वे) 

ट्रेन नंबर 01460 सुपर-फास्ट स्पेशल नागपुर से 3 मई को रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. इस ट्रेन का हाल्ट: वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, नाशिक  रोड, कल्याण और दादर होगा. इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, तीन एसी 2 टियर, 8 एसी 3 टियर और 8 स्लीपर क्लास होंगे. 

मुंबई-हावड़ा सुपर-फास्ट स्पेशल ट्रेन (वन-वे)

ट्रेन नंबर 01325 सुपर-फास्ट स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 4 मई को 17.15 बजे मुंबई से निकलेगी. यह ट्रेन अगले दिन 20.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस बीच हाल्ट : कल्याण, भुसावल, नागपुर, रायपुर, बिलासपुर और टाटा नगर होगा. ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, तीन  एसी 2 टियर, 8 एसी 3 टियर और 8 स्लीपर क्लास बोगिया होंगी.

हावड़ा-नागपुर सुपर-फास्ट स्पेशल ट्रेन (वन-वे)

ट्रेन नंबर 01220 सुपर-फास्ट स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 5 मई को 23.05 बजे चलेगी और अगले दिन 17.30 बजे नागपुर स्टेशन पर पहुंच जाएगी. इस बीच ट्रेन टाटा नगर, बिलासपुर और रायपुर होते हुए नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, तीन एसी 2 टियर, 8 एसी 3 टियर और 8  स्लीपर क्लास बोगियां होगी. जिसमें यात्रियों को आरामदायक सुविधा का लाभ मिलेगा.

सोलापुर – हावड़ा स्पेशल ट्रेन (वन वे)

ट्रेन नंबर 01327 स्पेशल ट्रेन सोलापुर से 3 मई को 13.30 बजे रवाना होगी और कुर्दुवाड़ी, दौंड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर होते हुए तीसरे दिन 00.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन में 2 एसी टियर, 19 सेकंड क्लास सीटिंग की व्यवस्था होगी.

सबसे ज्यादा भीड़ रहती है इस रूट पर

मुंबई-हावड़ा रूट पर आए दिन सबसे ज्यादा भीड़ मौजूद होती है. चाहे कोरोना का संक्रमण हो या न हो. इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में सीट मिलना काफी मुश्किल होता है. कुछ दिन पहले की ही बात है, जब यात्रियों को इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में शौचालय के पास बैठ कर सफर करना पड़ रहा था. रेलवे ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ताकि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके. 

सिर्फ कंफर्म सीट वाले यात्री ही कर सकेंगे यात्रा

इन स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म  सीट पर ही यात्रा की जा सकती है. आरक्षित सुपर-फास्ट स्पेशल ट्रेन 01460/01325 विशेष शुल्क के साथ सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों पर और वेबसाइट www.irctc.co.in पर रिजर्वेशन होंगे. इस स्पेशल ट्रेन के सभी स्टापेज के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर या NTES App पर जाकर देख सकते हैं. इन विशेष ट्रेनों में यात्रियों को केवल कंफर्म टिकट दिए जाने की अनुमति होगी. यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा.