tadoba

    Loading

    नागपुर. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर काफी प्रयास किए जा रहे हैं जिसे देखते हुए ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व को पहले लॉकडाउन में 15 से लेकर 30 अप्रैल तक के लिए बंद रखा गया था. लेकिन कोरोना का संक्रमण अभी भी उसी तरह से बढ़ रहा है. जैसे पहले की स्थिति थी. इसे देखते हुए मैनेजमेंट ने आगे भी इसे बंद रखने का फैसला किया है.

    डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया है कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अभी ताडोबा को बंद रखना ही बेहतर होगा. इसे देखते हुए विभाग ने बंद की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 29 अप्रैल से 17 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है. इस दौरान सभी तरह की गतिविधियां, जंगल सफारी को 17 मई तक बंद रखा जाएगा.

    एडवांस बुकिंग के पैसे होंगे वापस

    विभाग की ओर से पर्यटकों को एक और सूचना दी गई है कि जिन  पर्यटकों ने जंगल सफारी के लिए 15 अप्रैल से 15 मई के बीच जितनी भी एडवांस बुकिंग की गई थी वो सारी बुकिंग कैंसल हो चुकी है. एडवांस बुकिंग का पूरा रिफंड विभाग करेगा. ये रिफंड उनके ई-वैलेट के बैंक एकाउंट पर जाएगा. रिफंड का पैसा 30 जून तक लौटा दिया जाएगा. किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल किया जा सकता है.