arrest
File Photo

Loading

नागपुर. कर्ज के बदले मोटा ब्याज वसूलने के बाद भी एक युवक से वसूली कर रहे तपन जायसवाल और उसके साथियों को न्यायालय ने 1 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की है. गोपालनगर निवासी समीर इंगले (28) की शिकायत पर पुलिस ने तपन सहित उसके साथी खामला निवासी विक्की गजभिए, बंटी बोरकर और बाला राउत को गिरफ्तार किया था. 3 दिन की हिरासत खत्म होने के बाद रविवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया.

प्रकरण की जांच के लिए पुलिस ने न्यायालय से समय मांगा. अदालत ने 1 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की. तपन के खिलाफ इसी तरह का 1 और मामला माटे चौक निवासी विमल दिनेश कालमेघ (52) की शिकायत पर दर्ज हुआ था. विमल के बेटे ने तपन से घर का निर्माण कार्य करवाने के लिए 2.50 लाख रुपये उधार लिए थे. 17.50 प्रश ब्याज वसूला जा रहा था. बाद में डरा-धमकाकर राहुल और विमल से प्लाट अपने नाम पर करवा लिया. ब्याज के पैसे काटकर उन्हें 10 लाख रुपये दिए गए. इसके बाद भी गोलू मलिये नामक अपराधी उन्हें धमका रहा था. इस मामले में पुलिस सोमवार को तपन को दोबारा गिरफ्तार कर सकती है.