Corona
File Photo

  • 14,915 की अब तक हुई जांच

Loading

नागपुर. ठंड के मौसम में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के मिले संकेतों के अनुसार अब मरीजों में हो रही वृद्धि को देखते हुए मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाई-बीपी, अस्थमा, टीबी, कैंसर, एड्स और किडनी जैसी बीमारी का घर में ही इलाज करानेवाले लोगों का सर्वे शुरू किया गया है, जिनमें अब तक 14,915 लोगों की जांच भी कराई जा चुकी है. बताया जाता है कि मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी अभियान के अंतर्गत मनपा के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सर्वेक्षण किया गया था. सर्वे के अनुसार मनपा के पास वर्तमान में 81,484 लोगों की सूची तैयार है. अब इसी सूची के अनुसार पुन: लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. जांच के दौरान मरीजों की आवश्यकतानुसार उपचार की सलाह भी दी जा रही है.

विटामिन ‘सी’ की गोलियों का वितरण

अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने कहा कि लोगों को न केवल संबंधित बीमारियों को लेकर उपचार के सुझाव दिए जा रहे हैं, बल्कि कोरोना महामारी के दौरान उपलब्ध कराई गई विटामिन ‘सी’ और झिंक की गोलियों का भी वितरण किया जा रहा है. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन.बी के निर्देशों के अनुसार ही घरों में रहकर उपचार लेनेवाले मरीजों की जांच शुरू की गई है. प्रत्येक जोन में टीमों को तैनात कर सर्वेक्षण का काम शुरू किया गया है. बताया जाता है कि कोरोना महामारी के संकटकाल में लोग अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी अस्पताल में जाने से कतरा रहे हैं. यहां तक कि घरों में ही रहकर डॉक्टरों की सलाह लेकर इलाज करा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए इन मरीजों की जांच फिर एक बार जरूरी है.

बीपी और शुगर के सर्वाधिक मरीज

बताया जाता है कि मनपा की ओर से शुरू किए गए अभियान में सर्वाधिक 9,606 मरीज बीपी के पाए गए. इसी तरह शुगर के भी 6,733 मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा अस्थमा के 481, टीबी के 33, कैंसर के 74, एचआईवी के 9, हार्ट के 261, कुष्ठ रोग के 13 मरीज पाए गए हैं. मनपा के सभी जोन में सर्वेक्षण किया जा रहा है. सूची के अनुसार लक्ष्मीनगर जोन में 11,184, धरमपेठ जोन में 16,518, हनुमाननगर जोन में 7,121, धंतोली जोन में 8,830, नेहरूनगर जोन में 11,962, गांधीबाग जोन में 8,666, सतरंजीपुरा जोन में 3,481, लकड़गंज जोन में 2,461, आसीनगर जोन में 6,053 और मंगलवारी जोन में 5,208 मरीज हैं, जिनमें से लक्ष्मीनगर जोन में 780, धरमपेठ जोन में 3,582, हनुमाननगर जोन में 645, धंतोली जोन में 957, नेहरूनगर जोन में 383, गांधीबाग जोन में 3,306, सतरंजीपुरा जोन में 83, लकड़गंज जोन में 2,301, आसीनगर जोन में 1,587 और मंगलवारी जोन में 1,291 लोगों की जांच की गई है.