Youth Congress front of RSS HQ

  • कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर युकां ने किया आंदोलन

Loading

नागपुर. युवक कांग्रेस ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आरएसएस मुख्यालय के सामने थाली बजाओ-सरकार जगाओ और घंटानाद आंदोलन किया. बंटी शेलके के नेतृत्व में किये गए आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. संघ मुख्यालय गेट के सामने धरना देकर थाली बजाई गई और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. शेलके ने कहा कि किसान विरोधी बिल के प्रति यह सरकार बहरी हो गई है. उसे होश में लाने के लिए थाली बजाने के साथ घंटा बजाया गया. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यह आंदोलन किया गया. संघ मुख्यालय के समक्ष आंदोलन इसलिए किया गया ताकि दिल्ली में इसकी आवाज सुनाई दे.

पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

संघ मुख्यालय के सामने ही डटे आंदोलनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. आंदोलन में शामिल अक्षय घाटोले, स्वप्निल ढोके, नयन तरवटकर, अमय पराते को गिरफ्तार भी किया गया. तौसीफ खान, आकाश गुजर, सागर चव्हाण, अखिलेश राजन, नावेद शेख, मोईज खान, राजू अंसारी, शोएब खान, हेमंत कातुरे, कुणाल खडगी, ऋषभ धुले, राहुल मोहोड, नितिन जुमले, अभिजीत कोहर, रोहन कुलकर्णी, गौरव यादव, प्रणीत बिसने, विजय मिश्रा, शुभम तल्हार, पराग तरार, सार्थक कीच्मालकर, मुबशिर अहमद, अभिषेक पाटिल, अमन लुटे, अतुल मेश्राम, राज संतापे, विलास पुणेकर, परीक्षित बागल, अमय पराते, धैर्यशील ढेंग्रे, माधव जुगेल, सलीम शहावली, अंकित अर्जे, शेख कादरी, शेख ताज, अमित पंधरे, यश चौधरी, शुभम कोहसे, प्रदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.