arrest
File

  • क्राइम ब्रांच यूनिट-3 की कार्रवाई

Loading

नागपुर. लकड़गंज थानांतर्गत दूकान में सेंधमारी के मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच यूनिट क्रमांक-3 ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी साहिल उर्फ गणेश उर्फ गण्या संजय कुरहाडकर (19) बताया गया. वह गोलीबार चौक शाहू समाज भवन के पीछे तहसील थाना क्षेत्र का निवासी है. मिनीमातानगर, प्लॉट नंबर 3 कलमना निवासी प्रवीण विनायक झाड़े (35) की लकड़गंज क्षेत्र के दुर्गा चौक, सतनामीनगर में माफिया फैशन नामक रेडिमेड कपड़ों की दूकान है. 29 अक्टूबर की रात 10 बजे वह दूकान बंद कर घर गए.

देर रात अज्ञात आरोपियों ने दूकान का ताला तोड़ नकद 50,000 रुपये समेत कुल 3,00,600 रुपये का माल उड़ा लिया. फरियादी की शिकायत के बाद इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन साहिल फरार था. शनिवार को पुलिस को फरार आरोपी के बारे में गुप्त जानकारी मिली.

पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार किया और चोरी का 6,200 रुपये का माल जब्त किया. वह जीआरपी रेलवे के 3 रॉबरी के मामले में फरार था. गिरफ्तार होने के बाद मामलों का खुलासा हुआ. पीआई विनोद चौधरी, एपीआई पंकज धाडगे, रफीक खान, हवलदार रामचंद्र कारेमोरे, अनिल जैन, ईश्वर खोरडे, टप्पुलाल चुटे, अनुप तायवाड़े, संतोष चौधरी और अनिल बोटरे ने कार्रवाई की.