Corona Death in Maharashtra
PTI Photo

    Loading

    नागपुर. जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर ढा रहा है। बढ़ते कोरोना मामले प्रशासन के लिए एक सिर दर्द बन गया है। वहीं कई जगहों पर कोविड वैक्सीन (COVID Vaccine) की कमी देखी गई। पिछले 24 घंटे में नागपुर में रिकॉर्ड 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है। जबकि सात हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस बात की जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 7 हजार 201 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 4 हजार 641 लोग शहर, 2 हजार 553 ग्रामीण और 07 लोग जिले के बाहर के हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 78 हजार 556 हो गई है।

    वहीं जिले में मौत का दर तेजी से बढ़ रहा हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 63 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिसमें से 36 शहर, 20 ग्रामीण और 07 मृतक जिले के बाहर के हैं। जिले में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 हजार 769 हो गई है। 

    बता दें कि नागपुर जिले में शनिवार को कोरोना के 5 हजार 131 मामले सामने आए थे। जबकि 65 लोगों की मौत हुई थी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 240 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में अब तक कुल 2 लाख 17 हजार 313 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 55 हजार 474 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जिसमें 36 हजार 485 लोग शहर और 18 हजार 989 लोग ग्रामीण के शामिल हैं।