अजय पाठक पर शीर्ष नेतृत्व ने जताया भरोसा, बनाया उत्तर भारतीय मोर्चा का महाराष्ट्र प्रदेश सचिव

Loading

नागपुर: भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने संगठन में बदलाव कर रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता उत्तर भारतीय मोर्चा के नागपुर शहर अध्यक्ष अजय पाठक को पद्दोनति कर महाराष्ट्र प्रदेश सचिव बनाया गया है. पाठक के इस पद पर नियुक्ति पर उत्तर भारतीय समाज में ख़ुशी की लहर है. 

प्रदेश सचिव पर पर नियुक्त होने के बाद अजय पाठक ने कहा, “पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मुझे इस पद पर नियुक्ति करने पर मैं उनका आभारी हूँ. पार्टी ने जो विश्वास मुझपर दिखाया और मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है उसे मैं अच्छी तरह निर्वाह करूंगा और संगठन को मजबूत करने कोशिश करूंगा।”

पाठक के संगठन में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति होने के बाद संगठन पदाधिकारियों और समाज के लोगों द्वारा उनका सत्कार किया गया. जिसमें कायस्थ समाज नागपुर के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी ने नरेन्द्र नगर मे अपने सहयोगी दिनेश श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, साझी श्रीवास्तव, पुजा श्रीवास्तव, निता दीदी और अन्य के साथ तथा समाज बंधु विनोद खन्ना, प्रियरन्जन मिश्रा, शिवशकर चतुर्वेदी, जितेन्द्र शुक्ला, धर्मेन्द्र दुबे, नरेन्द्र चतुर्वेदी आदी शामिल थे.