mumbai corona
File Photo

Loading

नागपुर. सिटी सहित जिले में पिछले दो दिनों से कोरोना के संदर्भ में राहत भरी खबर है. मरने वालों और दैनिक पाजिटिव मरीजों के मिलने वालों की संख्या में कमी आती नजर आ रही है. शनिवार को हालांकि जिले में फिर 38 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई लेकिन पिछले दिनों तो रोज ही 45 से अधिक ही मौत के मुंह में समा रहे थे.

शनिवार को जिन 38 की मौत हुई है उसमें सिटी के 18, ग्रामीण भागों के 12 और जिले के बाहर के 8 मृतकों का समावेश है. वहीं 1205 नये पाजिटिव मरीज मिले हैं. एक दिन पूर्व 971 पाजिटिव मिले थे और 41 की मौत हुई थी. जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 2340 हो गई है जिसमें 1711 सिटी के और 402 ग्रामीण भागों के हैं. इनमें 227 मृतक जिले के बाहर हैं जो अपना उपचार करवाने नागपुर के अस्पतालों में आए थे. नये 1205 पाजिटिव को मिलाकर अब तक पाजिटिव संख्या 74231 पर पहुंच गई है.

1536 को मिली छुट्टी
शनिवार को 1536 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे जिसमें 1274 सिटी के और 262 ग्रामीण भागों के हैं. इन्हें मिलाकर अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 56616 हो गई है. जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की प्रतिशत यानी रिकवरी रेट 76.27 प्रतिशत है जो उत्साहवर्धक है. करीब 8-10 दिन पहले तक यह रेट 65 प्रतिशत तक उतर गया था. जिले में एक्टिव केसेस की संख्या 15275 है जिसमें 11489 सिटी के और 3786 ग्रामीण भागों के हैं. डाक्टरों ने नागरिकों से अपील की है कि अगर ने कोविड-19 के संदर्भ में जारी किये गए दिशानिर्देशों व नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे तो तेजी से कोरोना पर नियंत्रण किया जा सकता है.

5026 नमूनों की जांच
रोज ही 5 से 6 हजार स्वैब जांच विविध लैब में हो रही है. शनिवार को जिले में 5026 स्वैब जांच हुई जिसमें 1795 आरटीपीसीआर और 3231 एंटीजेन टेस्ट किया गया. इसमें सिटी के 3096 और ग्रामीण के 1930 लोगों का समावेश है. इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कुल 4,30,789 स्वेब जांच विविध लैब्स पर हो चुकी है. टेस्ट की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. नागरिकों से अपील की गई है कि जरा भी संशय होने या फिर किसी कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आने पर तुरंत अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं.

74,231 कुल संक्रमित

56,616 अब तक हुए स्वस्थ

2,340 की अब तक मौत

1,205 शनिवार को पाजिटिव