arrest
File Photo

    Loading

    नागपुर. सुपारी व्यापारी के गोदाम में हुई चोरी के मामले की जांच कर रही कलमना पुलिस ने चोरों की टोली पकड़ा. आरोपियों ने सेंधमारी की 3 और वाहन चोरी की 2 वारदातों को अंजाम देने की कबूली दी. पकड़े गए आरोपियों में जयभीम चौक, इंदोरा निवासी सौरभ प्रमोद पाल (29), विजयनगर, कलमना निवासी दीपक चंदू बघेल (19) और ईश्वर सीताराम शाहू (22) का समावेश है. 26 मई को व्यापारी मनी सावलानी ने चिखली परिसर में स्थित अपने गोदाम से 10 बोरी सुपारी चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने प्रकरण की जांच की. आरोपी चोरी का माल थ्री सीटर ऑटो में ले गए थे.

    पुलिस ने पहले ऑटो की तलाश की. ऑटो मालिक से आरोपियों की जानकारी मिली. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सावलानी के गोदाम में चोरी करने की कबूली दी. कोर्ट से पुलिस हिरासत हासिल कर आरोपियों से अन्य मामलों के बारे में पूछताछ की गई. वाहन चोरी के 2 और सेंधमारी की 3 वारदातों का पता चला. पुलिस ने 3.62 लाख रुपये का माल जब्त किया है. डीसीपी नीलोत्पल और एसीपी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर विश्वनाथ चव्हाण, नरेंद्र निस्वादे, पीएसआई अनिल इंगोले, हेड कांस्टेबल दिलीप जाधव, चंद्रशेखर यादव, कांस्टेबल प्रशांत गभने, प्रफुल ढवले, धनराज सिंगुवार, अजय शुक्ला, प्रशांत लांजेवार और उपेंद्र आकोटकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया.