Goods train derails near Mumbai, efforts are on to bring train coach back on track
Representative Photo

Loading

नागपुर. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते रेलवे ने नागपुर से गुजरने वाली 5 ट्रेनों के समय विस्तार की घोषणा की. इनमें स्पेशल ट्रेन 02880/02879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल, ट्रेन 02866/02865 पुरी-एलटीटी-पुरी, ट्रेन 02827/02828 पुरी-सूरत-पुरी, ट्रेन 02887/02888 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम और ट्रेन 02857/02858 विशाखापट्टनम-एलटीटी-विशाखापट्टनम शामिल है.

मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल ट्रेन 02880 को भुवनेश्वर से 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रवाना किया जायेगा. वहीं, ट्रेन 02879 को एलटीटी से 5 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक हर बुधवार और शनिवार को रवाना किया जायेगा. इसी प्रकार, ट्रेन 02866 को पुरी से 31 दिसंबर तक चलाया जायेगा जो हर मंगलवार यहां से रवाना होगी. वहीं, ट्रेन 02865 को भी 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार एलटीटी से चलाया जायेगा.

वहीं, ट्रेन 02827 पुरी-सूरत पूजा स्पेशल अब 27 दिसंबर तक चलेगी जिसे प्रत्येक रविवार को पुरी से चलेगी. वहीं, ट्रेन 02828 प्रत्येक मंगलवार को 8 से 29 दिसंबर तक सूरत से चलेगी. ट्रेन 02887 पूजा स्पेशल का विस्तार 2 जनवरी 2021 तक किया गया है जो सप्ताह में 5 दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को विशाखापट्टनम से चलेगी.

वहीं, निजामुद्दीन से चलने वाली 02888 पूजा स्पेशल ट्रेन को 2 जनवरी 2021 तक विस्तार दिया गया है जो गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी. इसी प्रकार, प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम से चलने वाली 02857 पूजा स्पेशल को 27 दिसंबर और प्रत्येक मंगलवार को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन 02858 को 29 दिसंबर तक विस्तार दिया गया है.