Nagpur ZP

  • विरोधी पक्ष का विरोध, देंगे धरना

Loading

नागपुर. कोरोना काल को देखते हुए जिला परिषद की आम सभा 23 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे आनलाइन आयोजित की जा रही है. सभा में किसानों, विकास कार्य, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के मुद्दे होंगे. लेकिन विरोधी पक्ष भाजपा द्वारा आनलाइन सभा का विरोध किया जा रहा है.

विरोधी पक्ष नेता अनिल निधान ने कहा कि ग्रामीण भागों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होती है जिसके चलते जिला परिषद के सदस्य आनलाइन तरीके से अपने सर्कल की समस्याओं व मुद्दों के नहीं रख पाएंगे. इसलिए सभा सभागृह में ही मैनुअल आयोजित होनी चाहिए. कोरोना महामारी के संकटकाल में वनोमति में जब आमसभा का आयोजन किया जा सकता है तो अब तो कोरोना का प्रभाव कम होने लगा है. ऐसे में यह सभा पूर्व की तरह ही होनी चाहिए.

12 बजे जुटेंगे विरोधी सदस्य

निधान ने बताया कि उन्होंने भाजपा के सभी सदस्यों को दोपहर 12 बजे जिला परिषद मुख्यालय बुलाया है. आनलाइन सभा शुरू होने के पहले विरोधी पक्ष द्वारा धरना आंदोलन किया जाएगा. अगर आनलाइन सभा रद्द कर पूर्व की तरह सभा आयोजित नहीं की गई तो सभी सदस्यों की राय पर सभा में शामिल होना है या बहिष्कार करना है इस पर निर्णय लिया जाएगा.