mumbai club
Representative Photo

  • सुधार कार्य के लिए 12 घंटे का शटडाउन

Loading

नागपुर. धंतोली जोन अंतर्गत वंजारीनगर पानी की टंकी की मुख्य जलवाहिनी पर फ्लो मीटर लगाने की आवश्यकता होने के कारण मनपा और ओसीडब्ल्यू की ओर से 12 घंटे का शटडाउन लेने का निर्णय लिया गया, जिसके अनुसार शुक्रवार की सुबह 10 से रात 10 बजे तक सुधार कार्य किया जाएगा. अत: इस दौरान टंकी से होनेवाली जलापूर्ति खंडित रहने की जानकारी मनपा ने दी.

इसी तरह ओंकारनगर नई टंकी की स्वच्छता भी करने का निर्णय लिया गया है. अत: इस टंकी से भी शुक्रवार को जलापूर्ति नहीं हो सकेगी. चूंकि टंकी को ही जलापूर्ति नहीं हो रही है, जिससे टैंकर से भी जलापूर्ति संभव नहीं होने की जानकारी ओसीडब्ल्यू ने दी. बताया जाता है कि इस तरह से 4 टंकियों से जलापूर्ति बाधित होगी, जिसमें वंजारीनगर पुरानी टंकी, वंजारीनगर नई टंकी, हनुमाननगर टंकी और रेशमबाग टंकी की जलापूर्ति बाधित होगी. शनिवार को भी आश्रित क्षेत्रों में कम प्रेशर से जलापूर्ति हो सकेगी.

इस तरह बाधित रहेंगे क्षेत्र

वंजारीनगर टंकी :- बाबुलखेड़ा, कुकडे लेआउट, वसंतनगर, वंजारीनगर, कैलाशनगर, चंद्रमणीनगर, जोशी वाडी, श्रमजीवीनगर, प्रगतिनगर, रामेश्वरी रोड, विश्वकर्मानगर, बजरंगनगर, सावित्रीबाई फुलेनगर, म्हाडा क्वार्टर, पुलिस क्वार्टर, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल, सोमवारी क्वार्टर, रघुजीनगर, आयुर्वेदिक लेआउट, आदिवासी कॉलोनी.

हनुमाननगर टंकी :- हनुमाननगर, प्रोफेसर कॉलोनी, चंदननगर, पीटीएस क्वार्टर, वकीलपेठ, महेश कॉलोनी, सोमवारी क्वार्टर, सिरसपेठ, सराईपेठ, रेशमबाग.

रेशमबाग टंकी :- ओमनगर, सुदामपुरी, आनंदनगर, नेहरूनगर, महावीरनगर, शिवनगर, पुराना नंदनवन, भगत कॉलोनी, गायत्रीनगर, गणेशनगर, पुरानी शुक्रवारी, लबानतांडा.