RTMNU, nagpur University

Loading

नागपुर. कोरोना के कारण विवि की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. अब छात्रों को प्रमोट करते हुए उनका परिणाम तैयार किया जाएगा. पिछले सत्रों के प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा. यह कार्य 25 जुलाई तक होने की उम्मीद है. लेकिन इसमें अंतिम वर्ष के परिणाम का समावेश नहीं होगा. साथ ही बैक विषय के बारे में भी सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

कोरोना के कारण मार्च महीने से ही विवि का कामकाज प्रभावित हुआ है. केवल पांच फीसदी कर्मचारी ही काम कर रहे हैं. अब कालेजों को परिणाम तैयार कर विवि को भेजना होगा. यह परिणाम पिछले सेमेस्टर के अंकों के आधार पर बनाया जाएगा. लेकिन जिन छात्रों के विषय बचे हुये है. उनका परिणाम जारी नहीं किया जाएगा. इस छात्रों को होल्ड पर रखा गया है.

दरअसल परिणाम तैयार की प्रक्रिया दो हिस्सों में की जा रही है. पहले भाग में छात्रों के आंतरिक अंक कालेज द्वारा भेजे जा रहे हैं. बाद में विवि पिछले सेमेस्ट के अंकों को आधार पर एवरेज निकालकर परिणाम तैयार करेगा. संपूर्ण प्रक्रिया कम्प्यूटराइज्ड की जा रही है. इसके लिए विवि ने एक फार्मूला भी बनाया है.