thane
Representational Pic

    Loading

    नागपुर. महानगरपालिका के सहयोग से सेंट्रल जेल प्रशासन ने चारदीवारी के भीतर कैदियों को टीकाकरण शुरू कर दिया. अधिकांश कर्मचारी कोविड रोकथाम का पहला डोज ले चुके हैं. गुरुवार से वैक्सीनेशन मुहिम की शुरुआत हुई. एसपी अनूपकुमार कुमरे की मांग पर महानगरपालिका द्वारा 45 से ज्यादा उम्र के 500 कैदियों के लिए पहला टीका उपलब्ध करवाया गया. कुमरे ने बताया कि पहला दिन होने के कारण केवल 20 कैदी ही इसका लाभ ले पाए लेकिन शुक्रवार से सुचारु रूप से कार्य शुरू हो जाएगा.

    जेल में बंद कैदियों की सूची तैयार की गई. करीब 500 कैदी 45 से ज्यादा उम्र के हैं. हालांकि जेल में बंद कैदियों की संख्या 2,500 के करीब है. हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में शासन-प्रशासन की मदद से सभी को टीका लगा दिया जाए. जेल के कर्मचारियों द्वारा पहला डोज लिया जा चुका है. जल्द ही दूसरा डोज भी लिया जाएगा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं.