Robbers entered the house on the pretext of 'Omicron' vaccine duty and took away lakhs of gold, Karnataka Police launch investigation
प्रतिकारात्मक तस्वीर

Loading

नागपुर. तहसील थानांतर्गत पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का पूरा नाम इकबाल अहेमद वल्द अहेसान अहेमद (30) है और वह भानाखेड़ा छोटी मस्जीद परिसर का निवासी है. 20 मार्च को अंसारनगर लाल मरकस समीप मोमिनपुरा निवासी एजाज खान वल्द मजिद खान (35) ने अपने घर के बाहर दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 43 एजी 8013 लॉक करके पार्क की थी. उसी दिन आरोपी ने घर के सामने से बाईक लेकर फरार हो गया.

फरियादी ने वाहन चोरी की शिकायत पुलिस से की. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. फैंसी नंबर प्लेट की कार्रवाई में तहसील पुलिस को सीए रोड पर गांधी चौक के पास आरोपी मोपेड वाहन से जा रहा था. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा लेकिन पिछा कर उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने वाहन चोरी की घटना कबूली. उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एमएच 49 एवाय 7355, एमएच 49 एएन 5707, एमएच 49 बीडी 5683 और एमएच 43 एजी 8013 समेत कुल 1,16,000 रुपये का माल जब्त किया. सीनियर पीआई जयेश भांडारकर, पीआई दिलीप सागर, पीएसआई स्वप्निल वाघ, हवलदार समीर शेख, नाझीर शेख, हेमंत पराते, सचिन नितवणे और प्रविण लांडगे ने कार्रवाई को अंजाम दिया.