panchayat-election

Loading

  • 485 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट
  • 18 को चुनाव परिणाम

नागपुर. जिले की 127 ग्राम पंचायतों में आज शुक्रवार को चुनाव होने जा रहे है़  कुल 130 नियोजित ग्राम पंचायतों में से सोनपुर (कलमेश्वर) व जटामखोरा (सावनेर) इन ग्रापं को चुनाव निर्विरोध होने से और देवली कलाल (कुही ) गांव के चुनाव स्थगित होने से अब केवल 127 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को प्रत्यक्ष मतदान होगा. जिले की 485 मतदान केंद्रों पर कुल 3,015 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. 13 तहसीलों के 485 मतदान केंद्रों पर 1,455 मतदान अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.

जिसमें मतदान केंद्र निहाय अध्यक्ष  485 केंद्र प्रमुखों व मतदान केंद्र अधिकारियों का समावेश होगा. 127 ग्राम पंचायतों के 431 कुल प्रभागों में से 411 प्रभागों में मतदान होंगे. 1,196 सीटों में से 1,086 सीटों के लिए प्रत्यक्ष मतदान होगा. इसकी 11 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी. 13 तहसीलों में तहसीलदारों के माध्यम से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. जिसके अनुसार 15 जनवरी को सुबह 7.30 ते शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 

इन तहसीलों में होंगे चुनाव

काटोल तहसील में 3 ग्राम पंचायतों के 9 प्रभागों में 23 सीटों के लिए,नरखेड तहसील में 17 ग्रापं के 55 प्रभागों में से 54 प्रभागों के 133 सीटों  के लिए, सावनेर तहसील के 11 ग्रापं के 38  प्रभागों में 96 सीटों  के लिए, कलमेश्वर तहसील में  5 ग्रापं के 13 प्रभागों में 37 सीटों  के लिए, रामटेक तहसील में 9 ग्रापं के 32 प्रभागों में से 31 प्रभागों के 82 सीटों  के लिए, पारशिवनी तहसील के 10 ग्रापं के 31 प्रभागों में  80 सीटों  के लिए, मौदा तहसील के 7 ग्रापं के 31 प्रभागों में 58 सीटों  के लिए 20 प्रभागों में, कामठी के 9 ग्रापं के 31 प्रभागों में 85 सीटों  के लिए, उमरेड की 14 ग्रापं के 43 प्रभागों में 94 सीटों  के लिए 39 प्रभागों में, भिवापुर की 3 ग्रापं के 9 प्रभागों में 27 सीटों  के लिए 9 प्रभागों में, कुही तहसील में 25 ग्रापं के 78 प्रभागों में 186 सीटों  के लिए 72 प्रभागों में, नागपुर ग्रामीण में 11 ग्राम पंचायतों के 47 प्रभागों में 132 सीटों  के लिए 47 प्रभागों में और हिंगना तहसील की 5 ग्रापं में 17 प्रभागों में 59 सीटों  के लिए मतदान होने जा रहे है़ 

18 जनवरी को होगा मतगणना 

चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी गुरुवार को रवाना हो गई है. जिले में एक भी संवेदनशील केंद्र नहीं होने की जानकारी उपजिलाधिकारी तथा प्रभारी ग्राम पंचायत चुनाव अधिकारी डॉ. शिवनंदा लंगड़ापुरे ने दी है. 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से मतगणना होगा और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोविड प्रतिबंधात्मक सुरक्षा उपायों का पालन कर मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी. तहसीलदार व तहसीलस्तरीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड सुरक्षा उपाययोजना किया जाएगा.