Maharashtra's Nashik recorded the highest rainfall for the month of December, unseasonal rains broke the record
File Photo

    Loading

    नागपुर. सिटी के अनेक कॉलोनी के ही रहने वालों की समस्या बारिश के दिनों में बढ़ने लगी है. लोगों ने बताया कि सड़क पर गटर और नाली का पानी जमा होने की समस्या आज की नहीं है. यह कई सालों से चली आ रही है. शिकायत करने पर भी इसका समाधान नहीं निकाला जाता है.

    बैद्यनाथ चौक से लेकर एसटी बस स्टैंड रोड पर भी यह नजारा आम बात है. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को भी स्मार्ट सिटी का यह नजारा देखने मिल रहा है. इस राह पर गटर का पानी बहकर लोगों के घरों में जाने वाली पेयजल पाइप लाइन के ऊपर से ही जा रहा है. ज्वाइंट या लिकेज होने पर गटर का यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाएगा.

    लोगों ने बताया कि बारिश ज्यादा होने से गटर और नाली का पानी रिहायशी इलाकों में भी जमा हो रहा है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह पानी घरों के अंदर तक जा रहा है, वहीं गंदा पानी सड़कों पर आने से बदबू से राहगीरों को परेशानी हो रही है. गंदा पानी बहने से आसपास रहने वालों के साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.