Uncontrollable crowd-shoppers who are inviting Corona are also giving rules

Loading

नागपुर. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर विविध गतिविधियों से पाबंदी हटाए जाने की घोषणा की है. 15 अक्टूबर से इसे लागू भी कर दिया गया है. इस घोषणा के चलते साप्ताहिक बाजार, सार्वजनिक मैदान, व्यावसायिक प्रदर्शनी, बगीचे, उद्यान, व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण, मेट्रो ट्रेन के संचालन पर लगी पाबंदी हटा दी गई है.

स्कूलों में 50 प्रतिशत शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी. मनोरंजन की दृष्टि से बगीचे, उद्यान, सार्वजनिक मैदान शुरू होंगे. इसके साथ ही राज्य तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रदर्शनी शुरू होगी. साप्ताहिक बाजार सुबह 9 से रात 9 बजे तक रहेंगे. सरकारी व निजी ग्रंथालय भी शुरू होंगे. पीएच. डी. और स्नातकोत्तर साइंस लैब व प्रायोगिक गतिविधियों का भी शुभारंभ होगा. विवाह में अधिकतम 50 और अंत्येष्टि में 20 लोगों की उपस्थिति की अनुमति बरकरार रखी गई है.