bjp
Representative Pic

    Loading

    नागपुर. आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं का वाड़ी पुलिस स्टेशन द्वारा स्लेट पकड़कर फोटो खींचने का मामला अब पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया है. भाजपा शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, विधायक कृष्णा खोपड़े व विकास कुंभारे के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार को ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता चाहे किसी भी पार्टी का हो उसे आंदोलन करने की पूरी स्वतंत्रता संविधान ने दी है.

    अनेक विषयों पर विपक्ष द्वारा सत्तापक्ष के खिलाफ जनांदोलन किए जाते हैं लेकिन आजकल पुलिस द्वारा आंदोलन करने वाले विपक्ष के कार्यकर्ताओं पर असंवैधानिक ढंग से कार्रवाई की जा रही है जो कि गलत है. कुछ दिन पहले वाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुए आंदोलन पर युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं को मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलवाकर हाथ मे स्लेट पकड़ाकर उनका फोटो खींचा गया.

    खोपड़े ने सवाल किया कि राजकीय आंदोलन करना क्या 302 के अंतर्गत आता है? इस पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने खेद व्यक्त करते हुए कार्रवाई को गलत बताया. इस दौरान संगठन मंत्री सुनील मित्रा, प्रदेश प्रवक्ता पैनलिस्ट चंदन गोस्वामी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पारेन्द्र पटले, सचिन करारे, शक्ति ठाकुर उपस्थित रहे.