UGC NET

  • 2 से 17 मई के बीच महानगर में होनी है परीक्षाएं

Loading

नागपुर. महानगर में यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. यूजीसी नेट में हुई किसी भी तरह की गलतियों को सुधारने का मौका एनटीए दे रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट-2021 के आवेदन फार्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है. इसमें शामिल होने वाले आवेदक 16 मार्च तक आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इसमें आवेदन करने वाले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए फॉर्म में सुधार करा सकते हैं. इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का मौका नहीं मिलेगा. यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन 2 मई से किया जाएगा.

इसी क्रम में यह परीक्षा 3 मई, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को है. इससे पहले नेट की फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 मार्च रखी गई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 9 मार्च कर दिया गया था. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च रखी गई थी.