14 किलो मीटर प्रति घंटे चली हवाएं, राहत देने वाला रहा बुधवार

    Loading

    नागपुर. जिले में बुधवार का मौसम काफी खुशनुमा रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक ठंडी हवाएं लोगों को सुकून पहुंचाती रही. पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस की वजह से लोग हलाकान हो गए थे. गर्मी ने लोगों का पारा हाई कर दिया था. लेकिन बुधवार को सुबह से ही मौसम सुहाना रहा. बादल के साथ हवाओं का झोंका भी चला. हवाओं की रफ्तार 14 किलो मीटर प्रति घंटे दर्ज की गई.

    वहीं जिले में दिन का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम पारा 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को तापमान में -4.8 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई. देर शाम तक कहीं बारिश की हल्की बौछारें भी पड़ीं. जिससे लोगों को और राहत मिली.  

    दोपहर बाद कुछ समय उमस

    सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक जहां लोगों को ठंडी हवाओं ने राहत दी तो वहीं दोपहर के बाद मौसम ने अपने तेवर भी दिखाए. गर्मी के साथ दोपहर में उमस भी देखी गई. हालांकि सूर्य का प्रकाश आमदिनों की तुलना में कम प्रभावशाली रहा, लेकिन उमस ने लोगों को कुछ घंटे के लिए जरूर परेशान किया. शाम होते ही मौसम वापस ठंडा हो गया. देर रात को सिटी के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें भी पड़ीं.