लाकडाउन में महिलाओं ने तैयार किये खादी मास्क

  • विभागीय आयुक्त को सौंपा

Loading

नागपुर. लाकडाउन के काल में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उपक्रम के तहत ताजबाग परिसर में महिलाओं द्वारा तैयार किये गए खादी के मास्क कोविड अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ कर्मचारियों के लिए विभागीय आयुक्त संजीव कुमार को लेबर एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क की ओर से दिया गया. नेटवर्क की किरण ठाकरे ने बताया कि लाकडाउन के काल में महिलाओं को रोजगार प्रदान के लिए यह उपक्रम शुरु किया था.

संजीव कुमार ने भी रिसर्च नेटवर्क के उपक्रम की सराहना की. एचसीएल फाउंडेशन की ओर से इस उपक्रम को आर्थिक मदद गई थी. लाकडाउन में जो महिला रोजगार से वंचित हो गई थी उन्हें इस काम में लगाया गया. ताजबाग परिसर में रहने वालीं शमीन बी. शहनशाह, नसिमा बानो, समीना परवीन, समीना शेख, खुशबू खातून, रुबिना परवीन, रोजीन हरकतऊल्ला, फुलसाना परवीन, नसीम शेख, शहजादी शेख वहिद निलोफर नाज, शमसुनिशा शेख आदि का इसमें समावेश हैं. लर्न नागपुर की ओर से महिलाओं को खादी के मास्क तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया था. वहीं मास्क तैयार करने के लिए तात्कालीन अतिरिक्त आयुक्त अभिजित बांगर ने प्रोत्साहन दिया था.