strike

  • गैस सिलेंडर की निकाली अर्थी, शोक सभा भी की

Loading

नागपुर. लगातार महंगाई के विरोध में रविवार को पश्चिम नागपुर महिला कांग्रेस द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की अर्थी निकाली गई और शोक सभा भी की गई. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शहर अध्यक्ष विधायक विकास ठाकरे के नेतृत्व में मानकापुर चौक पर किए किए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलायें और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान महिलाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैस सिलेंडर की फोटो को फूल मालाएं चढ़ाईं. इसके बाद गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाली गई. बाद में शोक सभा का आयोजन कर केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल किया गया.

सरकार पलट सकती है नारी

महिला कांग्रस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मोदी सरकार की नीतियों को कोसते हुए कहा कि इसी दिन के लिए गरीब महिलाओं को पहले मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए गए थे ताकि बाद मे महंगी गैस बेचकर उन्हें लूटा जाए. नैश अली ने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी की कमर टूट रही है और मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है. पेट्रोल से लेकर गैस सिलेंडर के दामों में आग लगी है. हम मोदी सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि नारी शक्ति को कमजोर न समझे. एक बार महंगे प्याज ने रसोई का स्वाद बिगाड़ा तो सरकार गिर गई थी. इस बार यही कहानी घरेलू गैस के दाम दोहरा सकते हैं.

भारतीय नारी सरकार पलटने का माद्दा रखती है. इस दौरान अनीस अहमद और अतुल कोटेजा, पश्चिम नागपुर महिला अध्यक्ष अंजना मडावी, ब्लॉक अध्यक्ष अंजू कांबले, नैश अली, पूनम खाडे, साधना मार्शल, सिमरन कौर, शबाना अंजुम, जयश्री मंधावार, रीना वर्मा, करिश्मा पुनयानी, फातिमा अत्तर, जैनब अत्तर, रेखा कुलदीप, मालिका, सुनीता कुलदीप, सुनीता वर्मा, बेबी, अनिता यादव, रंजना शेंडे, इस्लाम बी, नितीश ग्वालबंशी, प्रमोद ठाकुर, सुभाष मानमोड़े, वसीम खान, अभय राऊत, सुमित पांडे, मुकुंद व्यास, अश्विन, गिरीश, अक्षय कांबले और आदर्श जैसवाल उपस्थित रहे.