Loading

नागपुर. नंदनवन थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि वह डिप्रेशन का शिकार था. मृतक एमआईजी कालोनी निवासी सागर प्रभाकर शिंदे (29) बताया गया. सागर निजी फाइनेन्स कंपनी में काम करता था. मां का देहांत हो चुका है. पिता प्रभाकर को-आपरेटिव सोसायटी से निवृत्त है और ज्यादातर हिंगनघाट में रहते है. बीच-बीच में उनका घर आना-जाना होता है.

शुक्रवार को सागर ने अपने घर में सीलिंग फैन से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. दिनभर उसकी कोई हलचल नहीं थी और न फोन पर जवाब मिल रहा था. इसीलिए परिचित व्यक्ति को घर पर भेजा गया. दरवाजे पर दस्तक देने पर भी जवाब नहीं मिला. घर के भीतर झांकने पर सागर फंदे पर लटका दिखाई दिया.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही नंदनवन थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच के दौरान पुलिस के हाथ सुसाइड नोट लगा. इसमें सागर ने जीवन से हारने की बात लिखी थी. पिता और रिश्तेदारों से माफी मांगी थी. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.