भुसावल से बांग्लादेश भेजी गई 1 लाख टन प्याज

Loading

भुसावल. मध्य रेलवे ने भुसावल से एक लाख टन प्याज 41 रैक से पड़ोसी देश बंगला देश भेजा है.लॉकडाउन के दौरान भुसावल मंडल से बांग्लादेश को प्याज निर्यात की गयी है. इस प्याज का निर्यात भुसावल मंडल डिवीजन में मनमाड, लासलगांव, निफड़, खैरवाड़ी, नाशिक से किया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में प्याज के निर्यात में काफी वृद्धि हुई है. 

6 मई को पहला रेक रवाना

पहला रेक 6 मई को लासलगांव स्टेशन से बांग्लादेश भेजा गया है. भुसावल मंडल से अब तक कुल 41 रेक भेजे गए हैं. ये सभी रेक मुख्य रूप से नाशिक स्टेशन से 07 रेक, खेरवाडी स्टेशन से 08 रेक, निफाड स्टेशन से 10 रेक, लासलगांव स्टेशन से 05 रेक और 11 रेक मनमाड स्टेशन से भेजे गये हैं. इन सभी रेक को बांग्लादेश भेज दिया गया है.

आनलाइन हुईं बैठकें

वाणिज्य और परिचालन विभाग के लोडर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा गहन विपणन बैठकें आयोजित की गईं. इससे बांग्लादेश में दरशना, बेनापोल और रोहनपुर स्टेशनों को प्याज का निर्यात हुआ है. मई और जून में, बांग्लादेश को 41 रेक से कुल 1 लाख टन प्याज निर्यात किया गया है.