Corona
File Photo

Loading

  • अशोका मेडिकवर हॉस्पिटल में हुआ उपचार
  • गम्भीर अवस्था में कराया गया था भर्ती

नाशिक. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में नाशिक स्थित अशोका मेडिकवर अस्पताल ने वह कारनाम कर दिखाया है, जिससे उसकी चिकित्सा क्षेत्र में नई पहचान बन गई है. डॉक्टरों की बेहतरीन चिकित्सा उपचार पद्धति के चलते अस्पताल में भर्ती 101 वर्षीय वृद्धा कोरोना संक्रमण से ठीक हो गई.

अस्पताल के डॉ. राकेश पाटिल (सलाहकार चिकित्सक सामान्य चिकित्सा मूल रूप से शाहदा,) की देखरेख में इस 101 वर्षीय वृद्धा ने कोरोना को हराया. दादी को कोरोना से संक्रमित होने के बाद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था.  अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों के प्रयासों के चलते उन्हें  पुनर्जीवन मिला है.

अशोका मेडिकवर अस्पताल के केंद्र प्रमुख सचिन बोरसे के अनुसार, अस्पताल में प्रत्येक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग अनुभाग हैं और रिपोर्ट के अनुसार रोगियों को उनकी स्थिति के अनुसार अलग किया जाता है. कोरोना और सामान्य रोगी द्वारा की गई देखभाल भी उचित और सुव्यवस्थित है.