chemistry paper of class 12th exam in Maharashtra leaked on WhatsApp, coaching teacher arrested from Mumbai
Representational Pic

  • कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी

Loading

साक्री. बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं, स्कूलें खोलना चाहिए या नहीं इसी उहापोह के बीच सूबे के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरू हो रहीं हैं. वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं भी 23 नवंबर से शुरू होने जा रही हैं. हर वर्ष फरवरी-मार्च में होनेवाली बोर्ड की परीक्षा के परिणामों के तुरंत बाद बच्चों का शैक्षिक वर्ष खराब ना हो इसलिए बोर्ड द्वारा जुलाई में परीक्षा ली जाती है, किंतु कोरोना महामारी ने सब उलट-पुलट कर दिया. 

राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित पूरक परीक्षा जुलाई में होना अपेक्षित था. लेकिन, कोरोना  प्रकोप के कारण अब नवंबर-दिसंबर हो रही है. ये परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरू होंगी. साक्री के न्यू इंग्लिश स्कूल और जूनियर कॉलेज में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए तहसील में एकमात्र परीक्षा केंद्र है. केंद्र की बैठक व्यवस्था के बारे में जानकारी की घोषणा केंद्र संचालक, उप-प्रधानाचार्य वीडी देसले (10 वीं ) और उप-प्राचार्य आर.वी.  अग्रवाल (12 वीं) द्वारा की गई है.

कालेजों के लिए कई दिशा-निर्देश

बोर्ड ने कोरोना महामारी की स्थिति में स्वास्थ्य और चिकित्सा निर्देशों का पालन करने और परीक्षाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. छात्र घर से ही पेयजल पानी की बोतल लाएं, सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है. जिन्हें बुखार की या सर्दी जुकाम की शिकायत हैं, वे या तो परीक्षा केंद्र नहीं आएंगे या ऐसे परीक्षार्थियों की वैकल्पिक बैठक व्यवस्था की जाएं. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले स्वच्छता आवश्यक है. परीक्षा से पहले कमरों की सफाई और सैनिटाइजेशन हो.

देरी से आने वालों को प्रवेश नहीं

केंद्र में परीक्षा के लिए बैठने की व्यवस्था न्यू इंग्लिश स्कूल के मुख्य इमारत में की गई है. परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि बोर्ड के आदेश के अनुसार, परीक्षा के लिए दिए समय से आधा घंटा पूर्व अपने आसन पर बैठ जाएं, क्योंकि 10 मिनट भी देरी से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानेवाली है. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे सभी नियमों का पालन करें और समय पर परीक्षा में शामिल हों.भले ही पेपर का समय सुबह 10.30 बजे हो, परीक्षार्थी केंद्र में सुबह 10 बजे उपस्थित हो जाएं. 

  • पहले दिन 20 नवंबर को शुक्रवार के दिन मराठी का पेपर सुबह 10:30 से 01:30 बजे होगा. 
  • 23 नवंबर, सोमवार को हिंदी होगा.समय वहीं 10:30 से 01:30 तक है. 
  • गुरुवार 26 नवंबर को अंग्रेजी का पेपर  सुबह 10:30 से 01:30 दरमियान है.
  • शुक्रवार 27 नवंबर को गणित का पेपर सुबह 10:30 से 01:30 बजे होगा.
  • शनिवार 28 नवंबर को  सुबह 10:30 से 01:30 भूमिति (ज्यामिति) का पेपर होगा.
  •  मंगलवार 1 दिसंबर को विज्ञान और प्रौद्योगिकी का पहला पेपर  समय  10:30 से 01:30 के दरमियान होगा वही विज्ञान और प्रौद्योगिकी  का दूसरा भाग बुधवार को 2 दिसंबर को समय – 10:30 से 01:30 दरमियान होगा.यह 10 वीं के लिए  निर्धारित कार्यक्रम है.

12 वीं के लिए घोषित कार्यक्रम

  • पहला पेपर शुक्रवार 20 नवंबर को मराठी है, समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है. 
  • सोमवार, 23 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, अंग्रेजी का पेपर रहेगा.
  • 24 नवंबर को भौतिकशास्त्र (विज्ञान) सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और इतिहास का पेपर 2:30 से 5:30 बजे तक है. 
  • गुरुवार, 26 नवंबर, वाणिज्य और प्रबंधन और रसायनशास्त्र (विज्ञान) ऐसे दोनों पेपर सुबह 10:30  से 1:30 बजे तक हैं. 
  • अर्थशास्त्र (इकनॉमिक्स) का पेपर शुक्रवार 27 नवंबर को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक है.
  • 28 नवंबर, शनिवार को अकाउंटेंसी और बायोलॉजी सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक और राज्यशास्त्र (पॉलिटिक्स) दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है.
  • सहकार विषय   (को-ऑपरेशन) का पेपर गुरुवार 3 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक और भूगोल का अंतिम पेपर 4 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा.