Fake Covid Vaccination Camps : After Mumbai, ED will investigate fake covid vaccination camp in Kolkata
Representative Image

  • 13 टीकाकरण केंद्रों को अनुमति
  • 43 हजार 440 डोज उपलब्ध

Loading

नाशिक. नाशिक जिले (Nashik district) में शनिवार 16 जनवरी से कोरोना टीका (Corona vaccine) लगाने की शुरुआत होगी। कुल 1300 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम राउंड में टीका लगाने की जानकारी जिलाधिकारी सूरज मांढरे (Collector Suraj Mandhare) ने दी। मांढरे ने आगे बताया प्रथम राउंड में सरकारी व निजी संस्थाओं में कार्यरत कुल 30 हजार 615 स्वास्थ्य सेवकों का टीकाकरण होगा।

प्रति दिन 1300 कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। पूरे सप्ताह में 5200 कर्मियों का टीकाकरण पूर्ण करने की योजना है। एक माह में 19 हजार 548 कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्र के बाहर वरिष्ठ डॉक्टर व एम्बुलेंस तैयार होगी। 102 व 108 एम्बुलेंस को इसके लिए तैयार रखा जाएगा। प्रथम चरण में टीका लेने वाले कर्मियों को 28 दिनों के बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा। कोविड-19 महामारी के प्रतिबंध के लिए सीरम इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे कंपनी की कोविशील्ड टीका (Covshield vaccine) तैयार किया गया है। जिले के लिए 43 हजार 440 डोज उपलब्ध किए गए हैं।

मनपा और ग्रामीण परिसर में कुल 13 टीकाकरण केंद्र को अनुमति दी गई है। जिले के लिए 43 हजार 440 डोसेजेस प्राप्त हुए हैं। कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल नाशिक, सामान्य रुग्णालय मालेगांव, उप जिला अस्पताल कलवण, उपजिला अस्पताल निफाड़, उपजिला अस्पताल चांदवड़, उपजिला अस्पताल येवला, इंदिरा गांधी अस्पताल नाशिक, शहर आरोग्य केंद्र नए बिटको नाशिक, शहर आरोग्य केंद्र जे.डी.सी. बिटको नाशिक, शहर आरोग्य केंद्र कैम्प वॉर्ड मालेगांव, शहर आरोग्य केंद्र निमा 1 मालेगांव, शहर आरोग्य केंद्र रमजानपुरा मालेगांव, शहर आरोग्य केंद्र सोयगांव, मालेगांव ऐसे मनपा और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर जिले में कुल 13 जगह पर टीकाकरण के लिए केंद्र निश्चित किए गए हैं। टीकाकरण केंद्र पर आवश्यक तापमान निश्चित कर वैक्सीन वैन की मदद से प्राप्त टीका समय पर पहुंचाया गया है। इसके पहले जिले में 16 टीकाकरण केंद्र को सरकार ने मंजूरी दी थी। अब इसमें से 13 केंद्र को मंजूरी दी है। शनिवार से टीकाकरण की शुरुआत होगी।