वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स पर कार्यशाला में 1400 विद्यार्थी हुए शामिल

Loading

शिरपुर. एच. आर. पटेल कन्या माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब व टेक-बी कंपनी भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में “ऑनलाइन वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इसमें 1400 विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज करा कर जोरदार समर्थन दिया है.

कार्यशाला में आर. सी. पटेल माध्यमिक विद्यालय , एच. आर. पटेल माध्यमिक विद्यालय , आर. सी. पटेल इंग्लिश मेडियम स्कूल, ए. आर. पटेल सीबीएसई स्कूल , एम. आर. पटेल मिलिटरी स्कूल तांडे ,आर. सी. पटेल अनुदानित आश्रम शाला वाघाड़ी, आर. सी. पटेल सीबीएसई स्कूल होलनांथे से 24 शिक्षकों और इन 7 स्कूलों के लगभग 1400 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

पेन्सिल ऍप से वर्चुअल ट्रेनिंग

कार्यशाला में टेक-बी कंपनी भिलाई कंपनी के प्रशिक्षक मानस देवानन, सुमंत तिवारी, अश्विन रघुवंशी, योगेश पाटिल 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 3 ते 5 बजे तक पेन्सिल ऍप से वर्चुअल ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस कार्यशाला की योजना और कार्यान्वयन एनई चौधरी, पर्यवेक्षक और विज्ञान शिक्षक द्वारा किया गया है. कार्यशाला की सफलता के लिए अटल प्रभारी एन एस बाविस्कर, वी डी पाटिल, ललित सोनवणे,  केतकी मैडम, एल बी चौधरी, आदि कोशिश कर रहे हैं.