corona
File Photo

Loading

  • 20633 मरीजों का चल रहा इलाज
  • मौत का प्रमाण 2 प्रतिशत
  • मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 86.64 प्रतिशत
  • 3 हजार 649 मरीजों ने गंवाई जान

नाशिक. नाशिक विभाग में आरोग्य विभाग और प्रशासन के सही नियोजन के चलते कोरोना मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण बढ़ता जा रहा है. नाशिक विभाग में आज तक 1 लाख 81 हजार 855 में से 1 लाख 57 हजार 573 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. आज की स्थिति में 20 हजार 633 मरीजों पर उपचार शुरू है. आज तक विभाग में 3 हजार 649 मरीजों की मौत हुई है. एक ओर विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर मरीजों के स्वस्थ होने का प्रमाण 86.64 प्रतिशत हो गया है. मृत्यु दर 2 प्रतिशत है.

यह जानकारी आरोग्य विभाग नाशिक परिमंडल कार्यालय के आरोग्य उपसंचालक मल्लिकार्जुन पट्टणशेट्टी ने दी. नाशिक विभाग से आज तक 5 लाख 41 हजार 797 मरीजों के स्वैब टेस्ट के लिए भेजे गए. इसमें से 1 लाख 81 हजार 855 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आज विभाग में 28 हजार 174 कोरोना पॉजिटिव मरीज होम क्वारंटाइन हैं. 1 हजार 939 मरीज संस्थात्मक क्वारंटाइन किए गए हैं.

जिले में मरीज के स्वस्थ होने का प्रमाण 87.95 प्रतिशत

नाशिक जिले में आज तक 73 हजार 888 कोरोना पीड़ित मरीज सामने आए. 64 हजार 981 मरीजों के स्वस्थ होने से उन्हें डिस्चार्ज दिया गया. 7 हजार 571 मरीजों पर उपचार चल रहा है. मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 87.95 प्रतिशत है. आज तक 1 हजार 336 मरीजों की मौत हुई है.

जलगांव में 38753 मरीजों को मिला डिस्चार्ज

जलगांव जिले में आज तक 47 हजार 648 कोरोना पीड़ित सामने आए. इसमें से 38 हजार 753 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज दिया गया. 7 हजार 729 कोरोना पीड़ितों पर उपचार चल रहा है. यहां मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 81.33  प्रतिशत है. आज तक 1 हजार 166 मरीजों की जान गई है.

धुलिया में मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 90.60 प्रतिशत

धुलिया जिले में आज तक 12 हजार 208 कोरोना पीड़ित सामने आए. इसमें से 11 हजार 61 मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज दिया गया. 786 कोरोना पीड़ितों पर उपचार चल रहा है. यहां मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 90.60 प्रतिशत है. आज तक 361 मरीजों की मौत हुई है.

अहमदनगर में 3704 पीड़ितों  का चल रहा इलाज

अहमदनगर जिले में आज तक 42 हजार 693 कोरोना पीड़ित सामने आए. इसमें से 38 हजार 320 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए. 3 हजार 704 कोरोना पीड़ितों पर उपचार चल रहा है. यहां मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 89.75 प्रतिशत है. आज तक 669 मरीजों की मौत हो चुकी है.

नंदुरबार में 843 मरीजों का हो रहा उपचार

नंदुरबार जिले में आज तक 5 हजार 418 कोरोना पीड़ित सामने आए. इसमें से 4 हजार 458 मरीज ठीक  हुए. 843  कोरोना पीड़ितों  पर उपचार चल रहा  है. मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 82.28 प्रतिशत है. आज तक 117 मरीजों की मौत हुई है.