(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    नाशिक. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की तीसरी लहर (Third Wave) जहां बच्चों (Childrens) के लिए घातक बताई जा रही है, वहीं जिले में पहली 2 लहरें अब तक शून्य से 12 साल की उम्र के करीब 18,000 बच्चों को संक्रमित कर चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की मानें तो यह कुल मरीजों की संख्या का लगभग पांच प्रतिशत है। जिले में पहला कोरोना मरीज 28 मार्च, 2020 को मिला था। उसके बाद धीरे-धीरे संक्रमण फैलता गया। पहली लहर दीपावली के बाद भी जारी रही। अब दूसरी लहर चल रही है और संक्रमण की दर बहुत बड़ी है। 

    कुछ दिनों के बच्चे से लेकर वायरस वृद्ध लोगों में कोरोना फैलता जा रहा है। हालांकि कोविड-19 से पीड़ित मरीजों में वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित 26 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। उसके बाद 13 मई 2021 तक 41 से 60 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 15 हजार 250 लोग कोरोना की चपेट में थे। 13 से 25 वर्ष की आयु के कुल 58,645 मरीज भी संक्रमण के संपर्क में आए हैं। जिले में अब तक 3 लाख 64 हजार 748 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 2 लाख 18 हजार 45 पुरुष और 1 लाख 46 हजार 703 महिला मरीज हैं।

    10,000 लड़के, 7,797 लड़कियां संक्रमित

    जिले में 13 मई तक 0 से 12 आयु वर्ग के 17,743 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9,946 लगभग 10,000 लड़के हैं, जबकि 7,797 लड़कियां कोरोना हृदय रोग से प्रभावित हैं। तीसरी लहर में समान आयु वर्ग के बच्चों को उच्च जोखिम में देखा जा रहो है और बाल रोग विशेषज्ञ उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वे अभी से अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार करने का प्रयास करें।