corona

  • नाशिक विभाग के नागरिकों के लिए राहतभरी खबर

Loading

नाशिक. नाशिक विभाग में प्रशासन और आरोग्य यंत्रणा के सही नियोजन से मरीज स्वस्थ होने का प्रतिशत दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. विभाग से आज तक 2 लाख 6 हजार 104 में से 1 लाख 87 हजार 531 मरीजों ने कोरोना को पराजित किया. आज की स्थिति में 14 हजार 557 मरीजों पर उपचार चल रहा है. आज तक विभाग में 4 हजार 16 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 90.99 प्रतिशत है तो वहीं मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए आरोग्य विभाग, नाशिक परिमंडल कार्यालय के आरोग्य उपसंचालक डॉ. मल्लिकार्जुन पट्टणशेट्टी ने कहा कि, नाशिक विभाग से आज तक लैब में 6 लाख 48 हजार 337 स्वैब भेजे गए. इसमें से 2 लाख 6 हजार 104 रिपोर्ट पॉजिटिव आई. विभाग में 24 हजार 506 व्यक्ति होम क्वारंटाइन तो वहीं 1 हजार 353 व्यक्ति संस्थात्मक क्वारंटाइन किए गए हैं.

जिले से 76248 मरीजों को मिला डिस्चार्ज

नाशिक जिले में आज तक 85 हजार 511 कोरोना पीड़ित मरीज सामने आए. 76 हजार 248 मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज दिया गया. 7 हजार 740 मरीजों पर उपचार किया जा रहा है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 89.17 प्रतिशत है. आज तक 1 हजार 523 मरीजों की मौत हुई है.

जलगांव में ठीक होने का प्रमाण 92.44 प्रतिशत

जलगांव जिले में आज तक 51 हजार 4 कोरोना पीड़ित सामने आए. 47 हजार 153 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद घर चले गए. 2 हजार 625 कोरोना पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 92.44 प्रतिशत है. आज तक 1 हजार 226 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

धुलिया में 93 प्रतिशत मरीज हुए स्वस्थ

धुलिया जिले में आज तक 12 हजार 894 कोरोना पीड़ित सामने आए. 12 हजार 2 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. 523 कोरोना पीड़ितों पर उपचार जारी है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 93 प्रतिशत है. आज तक 369 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

अहमदनगर में चल रहा 3121 मरीजों का इलाज 

अहमदनगर जिले में आज तक 50 हजार 695 कोरोना पीड़ित सामने आए. 46 हजार 803 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद अपने घर चले गए. 3 हजार 121 कोरोना पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. यहां मरीज ठीक होने का प्रतिशत 92.32 है. आज तक 771 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

नंदुरबार में 548 मरीजों का चल रहा उपचार

नंदुरबार जिले में आज तक 6 हजार कोरोना पीड़ित सामने आए. 5 हजार 325 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए, जिससे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. 548 कोरोना पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 88.75 प्रतिशत है. आज तक 127 मरीजों की मौत हो चुकी है.