shivbhojan

Loading

830 केंद्रों में 5 रुपए में दिया जा रहा है खाना 

नाशिक. राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना शिवभोजन थाली का लाभ नागरिकों को रोज मिल रहा है. लॉकडाऊन होते हुए भी सैंकड़ों जरूरतमंद लोगों को शिवभोजन बिना किसी रुकावट के दिया जा रहा है. 1 से 26 मई तक 830 शिवभोजन केंद्रों से 5 रुपये प्रति थाली के हिसाब से 28 लाख 37 हजार 794 शिवभोजन थालियों का वितरण किया गया है. वहीं राज्य में एक करोड 46 लाख 15 हजार 170 राशन कार्ड धारकों को 67 लाख 45 हजार 400 क्विंटल अनाज का वितरण किया गया है. 

67 लाख 45 हजार 400 क्विंटल अनाज का वितरण

ये जानकारी नागरी आपूर्ति और ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने दी है. राज्य में अन्न सुरक्षा योजना के अंतर्गत अंत्योदय और प्राधान्य परिवार के लाभार्थियों को 52 हजार 428 सस्ते धान्य दुकानों द्वारा सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का लाभ दिया जाता है. राज्य में इस योजना में कुल 19 लाख 94 हजार 261 क्विंटल गेहूं, 15 लाख 32 हजार 216 क्विंटल चावल और 21 हजार 261 क्विंटल चीनी का वितरण किया गया है. साथ ही स्थलांतरित हुए लेकिन लॉकडाऊन के कारण राज्य में फंसे 4 लाख 7 हजार 427 राशन कार्ड धारकों को वे जहां रहते हैं, उस जगह शासन की पोर्टेबिलिटी यंत्रणा के अंतर्गत ऑनलाइन पद्धति से अनाज दिया गया है.

प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल मुफ्त

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अप्रैल से जून तक प्रति लाभार्थी प्रति माह 5 किलो चावल मुफ्त देने की योजना है. 4 मई से कुल एक करोड़ 9 लाख 62 हजार 734 राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल दिया गया है. इन राशनकार्डों पर 4 करोड़ 92 लाख 14 हजार 584 लोकसंख्या को 24 लाख 60 हजार 730 क्विंटल चावल वितरित किया गया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रति राशन कार्ड 1 किलो मुफ्त तूअर दाल या चना दाल देने का भी नियोजन किया गया है. 

52 हजार 351 क्विंटल बांटी गई दाल

इस योजना के अनुसार कुल 52 हजार 351 क्विंटल दाल लोगों में बांटी गई है. साथ ही भंडारण करके ऊंचे दामों में माल बेचने वाले दुकानदारों पर भी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना में शामिल ना होने वाले राशनकार्ड धारकों को मई और जून 2020 इन 2 महीनों के लिये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो मुफ्त चावल दिया जा रहा है. राज्य शासन ने कोविड 19 संकट पर उपाय योजना के लिये 3 करोड़ 8 लाख 44 हजार 076 एपीएल (केसरी) कार्ड धारकों को मई और जनू 2020 इस दो माह के लिये प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज सस्ते दामों में देने का निर्णय लिया है, जिसमें गेहूं की कीमत 8 रुपये किलो और चावल 12 रुपये किलो से दिया जा रहा है. कम कीमत वाले इस अनाज का वितरण 24 अप्रैल से शुरू किया गया है. अब तक 7 लाख  58 हजार 190 क्विंटल अनाज लोगों को सस्ते दामों में दिए गए हैं.