Home Quarantine

Loading

  • 762 विदेश से लौटे हैं अपने वतन

नाशिक. केंद्र सरकार के वंदे मातरम् भारत मिशन अंतर्गत विदेशों से हवाई सफर कर अब तक 762 लोग नाशिक शहर में दाखिल हुए हैं. इसमें से 28 लोगों को होटल में क्वारंटाइन किया गया है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए देशांतर्गत और विदेशों से हवाई सफर कर लौटने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए वंदेमातरम् भारत मिशन शुरू किया गया है.

संबंधित व्यक्तियों की हवाई अड्‌डे पर जांच होती है. इसके बाद उन्हें शहर के होटल में क्वारंटाइन किया जाता है. जहां पर जांच में संबंधित व्यक्ति पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज शुरू किया जाता है. निगेटिव आने पर संबंधित यात्री को 14 दिनों तक क्वारंटाइन किया जा रहा है. अब तक हवाई यात्रा कर नाशिक शहर में लौटे 762 लोगों को होटल में क्वारंटाइन कर उनकी जांच कि गई. इसमें 29 पॉजिटिव मिले थे. उन पर उपचार किए जा रहे हैं.