लाकडाउन में मिला 30 हजार मजदूरों को काम

Loading

नाशिक जिला परिषद प्रशासन ने किया दावा

त्र्यंबकेश्वर. लाक डाउन के बाद भी नाशिक जिले के 30 हजार मजदूरों को काम मिला है, जिसमें नरेगा अंतर्गत 4500 काम है. इस पर नाशिक जिला परिषद, ग्रामपंचायत और पंचायत समिति ध्यान दे रही है. त्र्यंबकेश्वर तहसील में 250 काम शुरू है, जिसमें महिला-पुरुष ऐसे 2900 मजदूर कार्यरत हैं.

ऐसा दावा त्र्यंबकेश्वर पंचायत समिति द्वारा किया गया है. त्र्यंबकेश्वर के हिरडी में मजदूरों के साथ सरपंच और उपसरपंच श्रमदान कर रहे है. तहसील के दगड़ी बांध के 145, कृषि तालाब 16, पशुओं के लिए तबेला 5, कीचड़ निकालना 5, रास्ता खड़ीकरण 1, शौचालय 11, शोष गड्ढे 70 आदि काम शामिल हैं.