37,000 लोगों ने लिया शिवभोजन थाली का लाभ

    Loading

    निफाड़. शिवभोजन थाली (Shivbhojan Thali) कोरोना काल के दौरान आम लोगों की भूख मिटा रहा है। पिंपलगांव बसवंत (Pimpalgaon Baswant) स्थित निफाड़ फाटा परिसर में शोभा भागवत ने सहयोगी महिलाओं की मदद से शिवभोजन थाली केंद्र (Shivbhojan Thali Center) शुरू किया है। यहां अब तक 37,000 नागरिक लाभ ले चुके हैं। 

    हर दिन 100 से 120 शिवभोजन थाली का वितरण हो रहा है। निफाड़ के विधायक दिलीप बनकर ने हाल ही में केंद्र का दौरा कर शिवभोजन थाली का स्वाद चखा।

    कोरोना अवधि के दौरान हम शिवभोजन थाली को प्रतिदिन वितरित कर रहे हैं। शिवभोजन का स्वाद लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक फोटो खींचकर शिवभोजन की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। फोटो के बिना शिवभोजन थाली नहीं मिलेगी।

    -शोभा भागवत, शिवभोजन थाली केंद्र प्रमुख