रिक्शा चालक के 4  बच्चे नवोदय परीक्षा में पास

Loading

बिना ट्यूशन के मिली कामयाबी

पिंपलनेर. साक्री तहसील के पिंपलनेर के रिक्शा चालक फत्तेसिंह राजपूत के परिवार के चार लड़कों को नवोदय परीक्षा में कामयाबी हासिल हुई है.सामान्य परिवार के चार लड़कों ने बिना किसी ट्यूशन के नवोदय में कामयाबी प्राप्त की. बच्चों को सफलता मिलने पर अभिभावकों की सराहना की है.फत्तेसिंह राजपूत 12वीं की परीक्षा फेल हैं. घर की परिस्थिति इतनी अच्छी नही थी कि वे आगे पढ़ सकते. इसलिए उन्होंने पिंपलनेर में रिक्शा चलाना शुरू किया,दिनभर में जो पैसे मिलते, उसी से घर गृहस्थी लताते. जब उन्होंने रिक्शा चलाना शुरू किया तब उन्होंने कसम खाई कि बच्चों को शिक्षा देने में कोई समझौता नहीं करूंगा.

पुराना सपना हुआ साकार

आज उनका सपना साकार हुआ.उनके परिवार के तेजस प्रल्हादसिंह राजपूत कक्षा 8वीं ,कावेरी फत्तेसिंह राजपूत,हितेश फत्तेसिंह राजपूत,हर्षदा प्रल्हाद राजपूत इन चारों बहन भाइयों ने नवोदय परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. इस कामयाबी के पीछे दो व्यक्तियों का बड़ा हाथ है.जिसमें पिता फत्तेसिंह राजपूत और बच्चों के शिक्षक सचिन जाधव. इन्होंने बच्चों की पढ़ाई में बहुत मेहनत की.