4 कोरोना पॉजिटिव मिले, दो गांव कैंटोनमेंट जोन घोषित

Loading

कोविड सेंटर में रखे गये 27 लोग, गांवों में दवा का छिड़काव जारी

शिंदखेड़ा. शिंदखेड़ा तहसील के अमलथे गांव में दो एवं पाटन में 2 ऐसे चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से दोनों गांव प्रशासन ने कंटोंमेंट जोन घोषित किये हैं. गांव में दवा छिड़काव का काम जारी है.दोनों गांव में से 27 लोगों को शिंदखेड़ा के कोविड सेंटर में रखा गया है. 

अमलथे में 6 जुलाई को एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर प्रशासन को मिली. खबर मिलते ही शिंदखेड़ा तहसीलदार साहेबराव सोनवणे, वैद्यकीय अधिकारी भूषण मोरे, पुलिस निरीक्षक दुर्गेश तिवारी वहां पहुंचकर, संबंधित व्यक्ति के संपर्क में आये 16 व्यक्तियों को शिंदखेड़ा के कोविड सेंटर में लाया गया.

इसी गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव आने पर, वह खुद कोविड सेंटर में दाखिल हो गया.उसके संपर्क में आये 9 व्यक्तियों को हाय रिस्क के तौर पर एम्बुलेंस द्वारा शिंदखेड़ा कोविड सेंटर लाया गया.  तहसील के नजदीक पाटण गांव में  दो कोरोना पॉजिटिव मिले. उनके ही परिवार के दो लोगों को शिंदखेड़ा कोविड सेंटर में लाया गया.