लासलगांव के 4 मरीज़ों को मिली अस्पताल से छुट्टी

Loading

मेडिकल स्टाफ ने पुष्पवर्षा कर दी विदाई

लासलगांव. शहर के ग्रामीण अस्पताल के कोविड सेंटर से मंगलवार की सुबह 4 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. निफाड तहसील के उगांव और मौजे सुकेणे के चारों कोरोना बाधित मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. मंगलवार को अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी. अस्पताल से निकलते समय यहां के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने चारों मरीजों को फूल देकर और उन पर फूलों की वर्षा करके और तालियां बजाकर शुभेच्छा दी. चारों मरीजों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है.

14 दिन होम क्वारन्टीन की दी गई सलाह

नाशिक जिले में कंटेन्मेन्ट जोन को छोड़कर एक ओर सभी व्यवहार शुरू किए जा रहे हैं तो दूसरी ओर मालेगांव और नाशिक में कोरोना विषाणु के कारण हाहाकार मचा हुआ है. पिछले दिनों निफाड तहसील के अंगूर उत्पादन का केंद्र समझे जाने वाले उगांव में कोरोना की शुरुआत हुई थी, जिससे निफाड तहसील में फिर एक बार चिंता का माहौल बन गया था. कुछ ही दिनों में इन चारों मरीजों ने कोरोना को मात दे दी और अपने घरों को लौट गए. इस बात से उगांव, कसबे सुकेणे इलाकों के नागरिकों के दिलों से डर निकल गया है. निफाड तहसील में कुल 23 लोग कोरोना का शिकार हुए थे, जिनमें से 20 मरीज अब तक कोरोना मुक्त हो गए हैं. बड़ी संख्या में लोगों के ठीक हो जाने से यहां की स्वास्थ्य यंत्रणा ने चैन की सांस ली है.