Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

Loading

  • 10 हजार 169 मरीजों का अस्पतालों में चल रहा इलाज
  • अब तक 1091 मरीजों ने तोड़ा दम
  • सामने आए 55 हजार 940 मरीज
  • जिले में मरीज स्वस्थ होने का प्रतिशत 78.87

नाशिक. नाशिक जिला सरकारी अस्पताल द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में 44 हजार 680 कोरोना पीड़ितों को डिस्चार्ज किया गया है तो 10 हजार 169 मरीजों पर विविध अस्पताल में उपचार शुरू है. अब तक 1091 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला सरकारी अस्पताल के निवासी वैद्यकीय अधिकारी अनंत पवार ने कहा कि उपचार ले रहे पॉजिटिव मरीज इस प्रकार हैं- नाशिक ग्रामीण में नाशिक 480, चांदवड़ 143, सिन्नर 394, दिंडोरी 150, निफाड़ 743, देवला 46, नांदगांव 344, येवला 115, त्र्यंबकेश्वर 31, सुरगाणा 2, पेठ 9, कलवण 70, बागलाण 277, इगतपुरी 135, मालेगांव ग्रामीण 299, ऐसे कुल 3 हजार 240 पॉजिटिव मरीज उपचार ले रहे हैं. नाशिक महानगर पालिका क्षेत्र में 5 हजार 234, मालेगांव मनपा क्षेत्र में 641 तो जिला बाहर के 46, ऐसे कुल 10 हजार 169 मरीजों पर उपचार चल रहा है. आज तक जिले में 55 हजार 940 मरीज सामने आए हैं. 

जिले में स्वस्थ होने का प्रतिशत

नाशिक ग्रामीण में 74.55, नाशिक शहर में 82.19, मालेगांव में 75.79 तो जिला बाह्य मरीज ठीक होने का प्रतिशत 75.59 है. जिले में मरीज स्वस्थ होने का प्रतिशत 78.87 है. अब नाशिक ग्रामीण में 325, नाशिक महानगर पालिका क्षेत्र में 608, मालेगांव मनपा क्षेत्र में 132 और जिला बाहर के 26, ऐसे कुल 1091 मरीजों की मौत हुई है.