Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    मालेगांव. शादी (Marriage) का झांसा देकर आर्थिक धोखाधड़ी (Fraud) करने की घटना सामने आई है। इस मामले में तहसील पुलिस थाना में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed) किया गया है। राजमाने निवासी भाऊलाल तोताराम सुमराव के साथ धोखाधड़ी हुई। आरोपियों में मालेगांव के शेरूल निवासी शिवा रमेश भाट, जयसिंह रमेश भाट, अर्जुन रामसिंह चव्हाण, चालीसगांव के पिंजारपाडा निवासी संतोष भिका सारंग, जालना निवासी संगीता लक्ष्मण म्हस्के, औरंगाबाद निवासी आकाश पांडुरंग सोनवणे व विजय वरारे आदि हैं। इन्होंने शिकायतकर्ता भाऊलाल का भरोसा जीतकर आपसी मिलीभगत करते हुए जालना निवासी चित्रा अशोक चौधरी के साथ शादी रचाई।

    आरोपियों ने शादी के लिए भाऊलाल के पास से 5 लाख रुपए वसूले। कुछ दिनों के बाद पत्नी चित्रा ने भाऊलाल के साथ रहने से इंकार करते हुए कहा कि मुझे जालना ले जाकर छोड़ दें, अन्यथा मैं अपना कुछ गलत कर लूंगी। आखिरकार भाऊलाल व गवाह शोभाबाई बापू परदेशी ने शादी रचाने वालों को इसकी जानकारी दी। इस दौरान आरोपियों ने कहा कि हमारी लड़की को हमारे यहां लाकर छोड़ दें और अपनी रकम लेकर जाए। इस दौरान आरोपी मुंबई-आगरा महामार्ग के समीप मालेगांव में एक होटल के परिसर में पहुंचे। इस दौरान लड़की को साथ में लेकर जाते हुए पैसे बाद में देने की बात कही। 

    पुलिस में की शिकायत

    इससे भाऊलाल को संदेह हुआ। जिन्होंने तत्काल पैसों की मांग करने पर आरोपी ने फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद भाऊलाल ने पुलिस थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।