ग्रामीण अस्पताल में 5 मरीजों ने कोरोना को हराया

Loading

लासलगांव. ग्रामीण अस्पताल के कोविड सेंटर में कोरोना का इलाज करा रहे 5 मरीजों को स्वस्थ होने पर उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. यह जानकारी केंद्र प्रमुख राजाराम शेंद्रे ने दी. शेंद्रे के अनुसार 21 वर्षीय युवक सर्वे नं 93 परिसर में मिले कोरोना बाधित महिला के संपर्क में आने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

इसके बाद उसे लासलगांव ग्रामीण अस्पताल के कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. कोविड सेंटर के प्रमुख राजाराम शेंद्रे, तहसील वैद्यकीय अधिकारी चेतन काले, निमगाव वाकडा ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी साहबराव गावले, बालकृष्ण आहिरे मरीजों का इलाज कर रहे हैं. लासलगांव कोविड सेंटर से विगत दो महीनों में अब तक 78 मरीज इलाज कराकर घर वापस हुए हैं.