मृत कोरोना योद्धाओं को मिले 50 लाख भरपाई, जिलाध्यक्ष प्रमोद सिसोद ने इंटक की बैठक में कही

    Loading

    धूलिया. कोरोना काल (Corona Period) में अपना जीवन खतरे में डालकर गाँव-खेडों और शहरों में बस के एसटी कर्मचारियों को कोरोना योध्दा का दर्जा दिया जाए और कर्तव्य बजाते हुए जिन एसटी कर्मचारियों (ST Employees) की मौत हुई है। उन्हें ५० लाख रुपए की भरपाई दी जाए। ऐसी मांग इंटक के जिलाध्यक्ष (District President) प्रमोद सिसोद (Pramod Sisod) ने इंटक की बैठक में की।

    सरकार हमारी ही है और सरकारी स्तर पर इस मांग को जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए। ऐसी गवाही विधायक कुणाल पाटिल और इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश छाजेद ने दी है। इंटक श्रमिक मेला में सेवापूर्ति, जीवन गौरव एवं कोविड योद्धा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। कांग्रेस भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश छाजेड़ ने की। कार्यक्रम के कार्य अध्यक्ष विधायक कुणाल पाटील थे।

    इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर पाटिल, जिला अध्यक्ष शामकांत सनेर, युवराज करनकाळ, मुकेश तिगोटे, रमेश श्रीखंडे, नरेंद्र सिंह राजपुत, अरुण पाटिल, गुलाबराव कोतेकर, साबीर शेख, दरबारसिंग गिरासे, गायत्री जयस्वाल, शकील अहमद, बानुबाई शिरसाठ, मुज्जफर हुसेन, अलोक रघुवंशी, अबुलैस खान, भगवान पाटील, किरण नगराळे, गणेश गर्दे, भिवसन अहिरे, अशोक सुडके, हरीभाऊ चौधरी, जी.टी.जयस्वाल, प्रा.जसपाल सिसोदीया, डॉ.अनिल भामरे, नाईक आदि उपस्थित थे। इस सम्मेलन में एसटी के धूलिया विभाग की नियंत्रक श्रीमती मनिषा सपकाळ, जलगाव नियंत्रक भगवान जगनोर, राजेंद्र देवरे, रमेश अहिरे, पी.एन.घुले, अनूजा दुसाने, पंकज देवरे, किशोर महाजन, स्वाती पाटील, वर्षा पावरा, नरेंद्र चित्ते, रामेश्‍वर चत्रे, राजेंद्र खैरनार, सी.डी.ठाकरे, एन.व्ही.रवंदळे, जी.एस.पाटील, एस.पी.पाटील, एम.पी.देसले, बापू कोळी, एम.के.भामरे को सम्मानित किया गया। सम्मेलन का आयोजन प्रा.शरद पाटील, प्रमोद सिसोदे,चंद्रकांत गोसावी, गोपाल ठाकरे ने किया था।