Congress leader in Gujarat infected with Corona virus, hospitalized

Loading

नाशिक. कोरोना के प्रकोप से नागरिकों के संसार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष ध्वस्त हुए. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1474 हो गई है.  973 मरीजों ने कोरोना को पराजित किया, जिसमें जिले के 87 बच्चे शामिल हैं. शेष 31 बच्चे जल्द ही कोरोना से मुक्त होने वाले हैं. कोरोना ने 5 दिन के बच्चे से लेकर 90 साल के नागरिक को भी अपनी चपेट में लिया. परंतु ऐसी स्थिति में भी आरोग्य यंत्रणा के अपना संघर्ष जारी रखने से कई नागरिक कोरोना मुक्त हुए हैं.

मालेगांव में सबसे अधिक बच्चे कोरोना मुक्त

जिले में 0 से 12 वर्ष के बीच का पहला कोरोना पीड़ित बालक 10 अप्रैल को पाया गया. इसके बाद यह आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ते हुए 87 तक पहुंच गया. कोरोना पीड़ित नागरिकों की संख्या मालेगांव में अधिक है. मालेगांव में 43 बच्चों को कोरोना का संक्रमण हुआ. इसमें 26 लड़के और 17 लड़कियां शामिल हैं. येवला और नाशिक में 4-4, तो सिन्नर, चांदवड़, निफाड़ में 1-1  बालक कोरोना पीड़ित है. आज की स्थिति में 56 बच्चे कोरोना मुक्त हुए हैं.  31 बच्चों पर उपचार किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें भी घर भेज दिया जाएगा.