60-bed covid Hospital at Nifad, Vaccination Center at School

    Loading

    निफाड़. निफाड़ उप जिला अस्पताल (Nifad Sub District Hospital) में 60 बेड का कोविड अस्पताल (Kovid Hospital) और वैनतेय विद्यालय, निफाड़ में कोरोना टीकाकरण केंद्र (Vaccination center) का उद्घाटन विधायक दिलीप बनकर (MLA Dilip Bankar) और जिला परिषद के अध्यक्ष बालासाहब क्षीरसागर के हाथों हुआ। 

    इस दौरान प्रांताधिकारी अर्चना पठारे, तहसीलदार शरद घोरपडे, ग्रामविकास अधिकारी संदीप कराड, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. अशोक थोरात, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रशांत खैरे, तहसील आरोग्य अधिकारी डॉ. नवल सिंह चव्हाण, डॉ. चेतन काले, डॉ. रोहन मोरे, पंढरीनाथ थोरे, सुभाष कराड, सागर कुंदे, मधुकर शेलार, राजेंद्र बोरगुडे, सुनीता राजोले, बापूसाहब कुंदे, सुरेश कमानकार, राजेंद्र कुटे, इरफान सैय्यद, जावेद शेख, उन्मेश डुंबरे, रावसाहब गोले, महेश कुटे, महेश चोरडिया, बालासाहब रंधवे, सुनील निकाले, बालासाहब कापसे, बापू कापसे, सचिन खडताले आदि उपस्थित थे।

    बनकर ने दिए 28 ऑक्सीजन सिलेंडर

    विधायक दिलीप बनकर ने 28 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए। पिंपलगांव, लासलगांव और अब निफाड़ में सेंटर के माध्यम से 200 सरकारी ऑक्सीजन बेड निफाड़ में उपलब्ध हुए हैं। जल्द ही भीमाशंकर स्कूल में 60 बेड का कोविड अस्पताल शुरू होगा। पिंपलगांव में 90 लाख रुपए खर्च कर ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया जाएगा। निफाड़ शहर में नगरपंचायत प्रशासन जिम्मेदारी निभा रहा है।