Online classes
File Photo

Loading

आन लाइन शिक्षा को भरपूर प्रतिसाद

नाशिक. इस साल 15 जून को शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत हुई, लेकिन जिले में प्रत्यक्ष रूप में स्कूल, महाविद्यालय शुरू नहीं हो पाए. परंतु जिले के प्रमुख शिक्षा संस्थाओं ने आन लाइन शिक्षा उपक्रम शुरू किया है. इसलिए जिले के 60 प्रतिशत छात्रों ने कोरोना के संकट में आन लाइन शिक्षा के माध्यम से डिजिटल युग में प्रवेश किया है. जिले के मराठा विद्या प्रसारक समाज शिक्षा संस्था सहित क्रांतिवीर वसंतराव नाईक शिक्षा संस्था, गोखले एज्युकेशन सोसाइटी, नाशिक एज्युकेशन सोसाइटी, नाशिक शिक्षण प्रसारक मंडल आदि प्रमुख शिक्षा संस्थाओं ने आन लाइन शिक्षा शुरू की है. इस माध्यम से कक्षा तीसरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए समय का नियोजन कर तासिका के माध्यम से पढ़ाई शुरू की गई है. 

कोरोना से डिजिटल युग शुरू

साथ ही तंत्रशिक्षा भी आन लाइन के माध्यम से शुरू की गई है. विशेष यह है कि मोबाइल, इंटरनेट के अभाव तथा अन्य समस्याओं से आन लाइन तासिका में शामिल न होने वाले छात्रों के लिए शिक्षकों के कम समय के अलग-अलग वीडियो वाट्स एप पर भेजे जा रहे हैं. इस तरह से जिले के 60 प्रतिशत छात्र आन लाइन शिक्षा ले रहे हैं. कुल मिलाकर छात्रों ने आन लाइन शिक्षा से भविष्य के डिजिटल युग में प्रवेश किया है.