64 करोड़ 80 लाख का प्रस्ताव मंजूर

Loading

  • सड़क कार्य की बढ़ाई जाएगी रफ्तार

सटाणा. पिछले कई सालों से प्रलंबित होने वाले शहर के बाहर से जाने वाले मोड़ सड़कों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 64 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रस्ताव मंजूर हुआ है. तकनीकी मंजूरी के बाद केंद्र सरकार की ईपीसी समिति के सामने अंतिम मंजूरी के लिए प्रस्ताव पेश किया गया है. आगामी समय में बायपास सड़क के कार्य की रफ्तार बढ़ाई जाएगी.  ऐसा कहना है सांसद सुभाष भामरे का.

 वे सटाणा नगर परिषद द्वारा आयोजित शहर के दोधेश्वर नाका परिसर में पादचारी पुल और पाठक मैदान परिसर के नाना-नानी पार्क लोकार्पण तथा चावडी चौक स्थित राम मंदिर सभागृह भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. इस समय नगराध्यक्ष सुनील मोरे, जिला बैंक संचालक सचिन सावंत, उपनगराध्यक्ष सुनीता मोरकर सहित नगरसेवक, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

पिंपलनेर-सटाणा मार्ग का काम मंजूरः भामरे

भामरे ने आगे कहा कि पिंपलनेर-सटाणा इस सड़क का काम मंजूर हुआ है. 6 माह में प्रत्यक्ष काम शुरू होगा. शहर के सटाणा-ताहाराबाद सड़क के नजदीक वैकुंठधाम से चांदवड़ तहसील के मंगरूल फाटा तक केंद्र सरकार ने सड़क मंजूर की है. वैकुंठधाम व सटाणा-नाशिक सड़क के नजदीक जीजामाता उद्यान के पास पुराने पुल सहित समांतर नए दो पुल तैयार किए जाएंगे. सटाणा शहर से मालेगांव तक सड़क का काम केंद्र की योजना से पूर्ण हुआ है. 

बायपास न होने से हादसे

शहर के चारों ओर से सड़कों का काम पूर्ण हो रहा है. ऐसे में शहर के अंतर्गत होने वाले अतिरिक्त यातायात के लिए प्रलंबित बायपास सड़क न होने से दुर्घटना बढ़ रही है. बायपास सड़क काम की रफ्तार बढ़ाते समय कोई समस्या निर्माण न हो? इसकी जिम्मेदारी शहर सहित तहसीलवासियों की होगी.