corona

Loading

  • एक मरीज की मौत

देवला. आरोग्य विभाग को प्राप्त हुई रिपोर्ट के तहत देवला तहसील में 134 में से 68 मरीज कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है, जिसमें 42 मरीज देवला शहर के हैं.  नाशिक के जिला सरकारी अस्पताल में कोरोना को लेकर उपचार ले रहे तहसील के लोहणेर निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत होने से प्रशासन की चिंता और भी बढ़ गई है. देवला तहसील में 30 सितंबर से जनता कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी व्यवहार बंद होने के बाद भी नागरिक घूम रहे हैं. कुल मिलाकर जनता कर्फ्यू को नागरिकों ने गंभीरता से नहीं लिया. गुरुवार को आरोग्य विभाग को प्राप्त हुई रिपोर्ट के तहत 134 में से 68 मरीज कोरोना पॉजिटिव तो 66 मरीजों के निगेटिव होने की बात सामने आई है. 

  • गांव निहाय कोरोना मरीज

देवला 42, लोहोणेर 5, गुंजालनगर, उमराणे में 4-4, सरस्वतीवाड़ी में 3, श्रीरामपुर में 2, सुभाष नगर, खर्डे-मुलुखवाड़ी, वाखारी, कणकापुर, खडकतले, महालपाटणे, खुंटेवाडी, नाशिक में 1-1, ऐसे 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. ऐसे में तहसील के लोहणेर निवासी 75 वर्षीय किसान की कोरोना से नाशिक जिला सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए तहसील आरोग्य अधिकारी सुभाष मांडगे ने कहा कि तहसीलवासियों को डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाएं तथा प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का गंभीरता से पालन करें. कामकाज को लेकर घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग करें.