Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

  • नाशिक जिले में 7 की मौत

नाशिक. नाशिक ज़िले में 681 कोरोना बाधित मरीज़ शुक्रवार को ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. ज़िले में अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 14016 तक पहुंच गई. शुक्रवार को 7 मरीज़ों की मौत भी हो गई. मरने वालों की संख्या अब तक 585 हो गई. नाशिक ज़िले में आज तक 4346 मरीज़ों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जिनमें नाशिक मनपा की हद में 3115, मालेगांव मनपा क्षेत्र में 226, नाशिक ग्रामीण में 993, वहीं अन्य जिले के 20 मरीज़ जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. 

मरने वालों की संख्या 585

अब तक नाशिक ज़िले में 18947 मरीज़ सामने आए जिनमें से 14016 मरीज़ ठीक हो कर घर लौट गए हैं. शुक्रवार को नाशिक शहर में 2, मालेगांव में 3, नाशिक ग्रामीण इलाकों में 2, इस प्रकार 7 लोगों की मौत हुई है. जिन्हें मिलाकर नाशिक ज़िले में मरने वालों की संख्या 585 तक पहुंच गई है. कुल मिलाकर सभी मरीजों की संख्या 18947 हो गई है. नाशिक ज़िले में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या दिलासा दायक है. नाशिक ग्रामीण में 74.30 प्रतिशत, नाशिक शहर में 73.19, मालेगांव में 78.84, वहीं पूरे ज़िले में मरीज़ों के ठीक होने का प्रमाण 81.82 प्रतिशत है. शुक्रवार को 814 नए मरीज़ बढ़ने से यंत्रणा सतर्क हो गई है. 1298 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.